हिमाचल में ऑनलाइन फर्जीवाड़े का यह है मोहाली कनेक्शन, 11 गिरफ्तार
धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला में हाल में हुए 65 लाख रुपए के ऑनलाइन फर्जीवाड़े का मोहाली कनेक्शन निकलकर आया है। धर्मशाला पुलिस ने पहले तो बैजनाथ पपरोला से दो लोगों को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर पुलिस की टीम मोहाली (Mohali) पहुंची और 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मोहाली में गिरफ्तार सभी 9 लोग यूपी और छत्तीसगढ़ के बताए जाते हैं।
कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि करीब 65 लाख की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद से ही सदर थाना के एसएचओ सुरिंदर कुमार और उनकी टीम ने जांच शुरू कर दी थी। पपरोला की रेड में पुलिस को दस लैपटॉप एक सीपीयू एक हार्डडिस्क, छह मोबाइल फोन 34 बैंक की पासबुक 27 चेक बुक, 24 एटीएम कार्ड और 20 सिमकार्ड मिले।
रिमांड में मिलेगी और जानकारी
गिरफ्तार दो आरोपियों की निशानदेही पर दूसरी रेड मोहाली में की गई, जिसमें पुलिस को तीन लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, 10 एटीएम कार्ड, 13 सिमकार्ड, एक जियो फाइबर नेट का कनेक्शन एक पासपोर्ट, 7 आधार कार्ड, 8 पेन कार्ड और तीन वोटर कार्ड मिले। सभी आरोपियों को जिला मुख्यालय धर्मशाला लाया गया है और इनको कोर्ट में पेश करके इनका पुलिस रिमांड लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक कि जांच में कुछ और लोगों के नाम भी पुलिस के पास आये है, जो अभी तक गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस की टीम जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी। उन्होंने इस पूरे मामले को साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ बताया।