हिमाचल प्रदेश

मोहन सिंह गुलेरिया राज्य विद्युत बोर्ड अधीक्षण अभियंता पद से हुए सेवानिवृत

टीम एक्शन इंडिया/बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड में करीब 37 सालों की निर्विघ्न सेवा देने के बाद अधीक्षण अभियंता पद से सेवानिवृत होना वास्तव में गौरव की बात है। बिलासपुर जिले के समोह से ताल्लुक रखने वाले मोहन सिंह गुलेरिया का यह सफर लंबा होने के साथ-साथ गौरवमयी भी रहा। समोह कस्बे में पिता हरदयाल सिंह और माता सुखदेई के घर पैदा हुए एमएस गुलेरिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एचडीएस स्कूल शिमला से की जबकि डिप्लोमा रोहतक हरियाणा और स्नातक की उपाधि कोलकाता से प्राप्त की। कर्मशील तथा अपने काम को ध्येय मानने वाले गुलेरिया ने वर्ष 1986 में विद्युत बोर्ड में ज्वाइन किया। शिमला के जुब्बल मंडल से अपनी सेवा शुरू करने वाले एमएस गुलेरिया ने बिलासपुर में 12 साल तक सहायक अभियंता पद पर अपनी सेवाएं दी तथा विद्युत व्यवस्था को चाक चैबंद रखने के लिए सहयोगियों के साथ बेहतरनीन तालमेल बनाते हुए जनता की सेवा की। यहीं पर गुलेरिया को अधिशाषी अभियंता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चूंकि अपने काम में दक्ष तथा पारदर्शिता से काम करने में महारत हासिल कर चुके एमएस गुलेरिया को अगस्त 2021 में अधीक्षण अभियंता मंडी में सेवाएं देने का मौका मिला।

इसके बाद ये सोलन स्थानांरित हुए। वर्ष 1994 में ये सोलन जिला ही में राधा गुलेरिया के साथ परिणय सूत्र में बंधे। परिणामस्वरूप इनके दो बच्चे हैं बेटा बीटेक चंडीगढ़ में जॉब कर रहा है जबकि बेटी अभी अध्ययनरत है। अपने पौणे चार दशकों के सेवाकाल के अनुभव को अपने सहयोगियों से सांझा करते हुए गुलेरिया ने कहा कि नौकरी जीवन का एक अहम अंग है तथा भाग्यशाली लोग इस दायित्व को पूर्ण करते हैं। अपने अधीनस्थ व साथ काम करने वाले कर्मचारियों के बीच बेहतरीन तालमेल स्थापित कर किसी भी संस्थान में अच्छा माहौल बनाना ही अग्रसर होने का मार्ग है। इस अवसर पर उनके साथ काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने एसई एमएस गुलेरिया के साथ बिताए पलों को सांझा किया। सभी लोगों ने उन्हें उपहार देकर भावभीनी विदाई दी तथा उनके उज्जवल एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। इस अवसर पर उनके साथ बोर्ड के जिला के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन बिलासपुर इकाई के प्रधान यशवंत चौहान, एसडीओ ई. रविंद्र चौधरी, ई. विनोद गुप्ता, ई. दिनेश कौंडल सहित भी पूरी कार्यकारिणी की ओर से एमएस गुलेरिया की सेवानिवृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button