कैरियर फेस्ट मेले में 4 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार)
युवा देश के भविष्य हैं और अपने मां-बाप का सपना हैं। कैरियर फेस्ट मेले का आयोजन करवाने का मकसद यही है कि अभिभावकों व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन हो सके, उनकी एक ही राय बन सके। विद्यार्थी को जीवन में आगे बढने के लिए सही मार्गदर्शन की बेहद आवश्यकता है। कैरियर फेस्ट मेला इसी कड़ी में शामिल है।
इस मौके पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने वाले स्पीकरर्स व इंस्टीटयूट के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन भी किया। विधायक असीम गोयल ने यहां पर दो दिवसीय मेले के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस मेले से विद्यार्थियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। यहां पर लगभग 45 इंस्टीटयूट जिसमें विश्वविद्यालय, इमिग्रेशन सैंटर व अन्य संस्थानों द्वारा स्टाल लगाकर विद्यार्थियों को उनके जीवन में आगे बढे के लिए उनका उचित मार्गदर्शन हो सके, इसके माध्यम से उन्हें जानकारी दी गई है। कार्यक्रम में भी पीपीटी के माध्यम से स्पीकर्स ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि इस मेले के आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि विद्यार्थियों को उनके कैरियर से सम्बन्धित उचित मार्गदर्शन मिल सके। उन्हें जीवन में क्या बनना है, उनका लक्ष्य क्या है, उनकी क्या क्यूरी है, इस सबकी जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाना है। विद्यार्थी को यदि उच्च परीक्षा के लिए बाहर जाना है तो अभिभावकों व विद्यार्थियों में एक ही संशय रहता है कि वे कैसे जायेंगे, उनका मार्गदर्शन कैसे होगा, यदि विद्यार्थी को सही मार्गदर्शन मिलता है तो वह आगे बढ़ सकता है। इसलिए जीवन में कैरियर बनाने के दृष्टिगत उचित मार्गदर्शन बेहद जरूरी है।
विधायक ने इस मौके पर यह भी कहा कि हमारे युवा स्किल के धनी हैं। अगर बात इंजिनियरिंग की, डाक्टर की या वैज्ञानिक की करें तो सबसे ज्यादा इन विषयों में भारत के युवाओं का प्रतिशत सबसे ज्यादा है। युवा देश के भविष्य हैं, युवा ही देश के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। कैरियर फेस्ट के नाते एक प्लेटफार्म उपलबध करवाते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया है और इस दो दिवसीय मेले में विद्यार्थियों की संख्या भी काफी रही है। इस मेले के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने कैरियर से सम्बन्धित काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।