
प्रतियोगिता में लोहार माजरा के छात्रों ने फहराया परचम
टीम एक्शन इण्डिया/कुरुक्षेत्र (दलबीर मलिक)
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर श्री कृष्ण संग्रहालय कुरुक्षेत्र में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड अखिल पिलानी ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि श्री कृष्ण संग्रहालय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने कहा कि महाभारत और गीता से जुड़ी हुई सभी बातों का छात्रों को ज्ञान होना चाहिए। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं, श्री कृष्ण संग्रहालय में प्रदर्शित कला वस्तुओं एवं 48 कोष कुरुक्षेत्र भूमि की धरोहर विषयों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला कुरुक्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से कक्षा आठवीं से लेकर 10वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रत्येक स्कूल से 3 विद्यार्थियों की एक टीम को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रश्न पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूछे गए।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय लोहार माजरा के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम फहराया ।लोहार माजरा स्कूल के मोहित पंवार, सौरव एवं तमन्ना की टीम प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि अखिल पिलानी द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्रों को तैयारी करवाने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर एसपी शुक्ला ने संग्रहालयों की महत्ता तथा पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर रवि भूषण कुमार ने कुरुक्षेत्र की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर विषय पर विचार श्रोताओं से सांझा की कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अखिल पिलानी द्वारा प्रोफेसर एसपी शुक्ला एवं प्रोफेसर रवि भूषण कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।