श्रीकृष्ण आयुष विवि-पीसीआईएम एंड एच के बीच हुआ एमओयू
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी फामार्कोपिया आयोग के बीच रविवार को पीसीआईएम एंड एच के स्थापना दिवस पर समझौता ज्ञापन श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के रिसर्च इनोवेशन विभाग के डायरेक्टर डॉ अनिल शर्मा की मौजूदगी में सांझा किया गया।
यह समझौता बीएएमएस, एमडी, पीएचडी और संकाय सदस्यों के शैक्षणिक और अनुसंधान को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा। इस अवसर पर श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय रिसर्च एंड इनोवेशन विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल शर्मा, पीसीआईएम एंड एच के निदेशक डॉ रमन मोहन सिंह, सीसीआरएएस के डायरेक्टर जनरल डॉ रवि नारायण, मेडिसन प्लांट बोर्ड आॅफ इंडिया के सीईओ डॉ महेश दधीचि, काउंसिल फॉर साइंटिफिक इंडस्ट्रियल रिसर्च की निदेशक डॉ शालिनी और डाबर इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कटिहार उपस्थित रहे। डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि यह समझौता कुलपति प्रो वैद्य करतार सिंह धीमान के कुशल नेतृत्व के चलते हुआ है। जिसका भविष्य में विद्यार्थियों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धति में ड्रग्स टेस्टिंग के लिए यह आयुष मंत्रालय की मुख्य लैब है। जहां पर आयुर्वादिक औषधियों की गुणवत्ता के मानक निर्धारित किए जाते हैं जिसके लिए वहां पर सभी तरह की आधुनिक मशीनरी उपलब्ध है जिसका उपयोग आयुष विश्वविद्यालय के शोधार्थी कर सकेंगे। इसके साथ ड्रग उपयुक्त मानकों अनुसार कैसे तैयार की जाए इसकी भी ट्रेनिंग विद्यार्थियों को दी जाएगी।