सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवाने की 159 लोगों के स्वास्थ्य की जांच
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ
प्रयास संस्था के मार्गदर्शन मे साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की अस्पताल टीम ने हमीरपुर, नादौन, बड़सर एवं सुजानपुर मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। हमीरपुर टीम पूजा, प्रवीण, रवि ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव उखली में जनता के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर मे बजुर्गों, महिलाओ व बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच करते हुए टीम ने रक्तजांच भी की एवं रोगियों को उचित उपचार सलाह देते हुए दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया। इस शिविर मे लगभग 47 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व 32 लोगों ने रक्तजांच करवाई। सुजानपुर टीम सावी, प्रीयणशु, सुदेश, नवीन ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत बजुर्गों, महिलाओं, बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव सरोल ग्राम पंचायत बनाल में डॉ पंकज के नेतृत्व में जनता के स्वास्थ्य की जांच की, उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का नि:शुल्क वितरण भी किया। इस शिविर मे लगभग 26 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व 15 लोगों ने रक्तजांच करवाई।
स्वास्थ्य सेवा की बड़सर टीम मीनाक्षी, पूनम, संजीव ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गाँव बालह व ग्राम पंचायत जनेहण मे डॉ. अंजू के नेतृत्व में 30 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं 21 लोगों की रक्तजांच भी की। साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम नादौन पूजा, महिंदर, रजनीश ने डॉ पारुल के नेतृत्व मे नादौन विधानसभा क्षेत्र मे डायरिया से प्रभावित गाँव व ग्राम पंचायत जोल सप्पड़ मे लोगों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।