
सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार डिनोटिफाइड सरकार: जयसिंह
चंबा/हामिद
प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार डिनोटिफ ाइड सरकार है जो बदले की भावना से काम कर रही है जिसका समय आने पर जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। यह बात एक पत्रकार वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष जयसिंह ने कहीं उन्होंने कहा कि इस सरकार ने आते ही बदले की भावना से काम करना शुरू किया तथा 615 संस्थानों पर ताला जड़ दिया जिनमें चंबा जिला के भी कुछ संस्थान शामिल है जिनमें उप तहसील कुछ विभागों के उपमंडल स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र आदि। उन्होंने कहा कि हर सरकार जब नई बनती है तो पिछली सरकार के 2 माह के कार्यकाल की समीक्षा करती है उसके बाद जो संस्थान जिन की पात्रता पूरी न हो उसे बंद करती है मगर इस सरकार ने तो आते ही बिना ऐसा कुछ तथा बिना कैबिनेट बैठक के 615 संस्थानों को डिनोटिफाइड कर दिया । जो आम लोगों के साथ सरासर धोखा है। जय सिंह ने कहा कि पिछली वीरभद्र सरकार ने भी 22 के करीब कॉलेज बिना किसी बजट तथा स्टाफ के खोले थे मगर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें बंद नहीं किया था। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस सरकार का मंत्रिमंडल 1 माह बाद बने और वह भी मात्र एक मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री वह लोगों के क्या काम करेंगे। आज कांग्रेस सरकार को बने 2 माह से ऊपर हो गए मगर उनकी वह 10 गारंटी है पूरी नहीं हुई है । वह कहते थे कि कैबिनेट की पहली ही बैठक में इनको लागू कर देंगे आज वह महिलाएं पूछ रही हैं कि कहां है उनका वह पंद्रह सौ रुपये जो उन्हें हर माह हम मिलने थे। वह पिछले 2 माह से इसका इंतजार कर रही हैं। जय सिंह ने कहा कि जिन महिलाओं को 15 सो रुपए मिलना था उनकी संख्या साठ लाख थी अब सरकार ने नई चाल चली तथा उसके लिए एक सब कमेटी का गठन हुआ जो अभी तक भी अपना कोई निर्णय नहीं ले पाई है तथा अब यह बात कही जा रही है कि इसमें सभी महिलाओं को पंद्रह सौ रुपये नहीं दिए जा सकते । यह प्रदेश भोली भाली महिलाओं से धोखा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पशुपलकों तथा बागवालों से भी सरकार ने झूठे वायदे कर सत्ता हासिल की है जय सिंह ने कहा कि वोट लेने की खातिर कांग्रेस ने यह घोषणा की थी कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो फल उत्पादक अपने फलों के दाम खुद तय करेंगे। मगर अब उनके मंत्री यह बोल रहे हैं की बागवान नहीं मूल्य सरकार तय करेगी।
उन्होंने प्रदेश की सरकार को चेताया कि वह बदले की भावना से काम करना बंद कर दे अन्यथा इसका परिणाम बुरा होगा तथा आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।