विकास कार्य में किसी भी प्रकार की देरी व कोताही बर्दाश्त नहीं: सांसद प्रतिभा सिंह
टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
सांसद प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों से सभी विकास कार्य को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि लोगों को इनका समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सडक, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के निर्माण में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। यह निर्देश सांसद प्रतिभा सिंह ने आज उपमण्डल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते दिये।प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे।
विकास कार्य में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्यो पिछले कई वर्षों से आधे अधूरे लटके पड़े है उन्हें जल्द पूरा किया जाए। प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों के बैठक मे अनुपस्थित रहने पर कड़ा सज्ञान लेते हुये समस्त अधिकारियों को भविष्य मे होने वाली बैठको में उपस्थिति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि अधिकारियों यह नही सोचना चाहिए कि इस क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक नही हैं। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र की चुनी हुई प्रतिनिधि सांसद हैं, इसलिए उनके आदेशों की अवहेलना नही होनी चाहिए।
प्रदेश में अब भाजपा की नही कांग्रेस की सरकार है।प्रतिभा सिंह ने बीएमओ बंजार व एसएमएस बागवानी को स्टाफ की स्थिति, एमआरआई व अल्ट्रासाउंड मशीन सहित एम्बुलेंस की प्रस्ताव भेजने को कहा।इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू को बंजार से शिमला व शिमला से बंजार सीधी बस सेवा बहाल करने को कहा।सांसद ने बंजार के लिए बंद पड़ी मुद्रिका बस आज से ही बहाल करने के निर्देश भी दिए। प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को पार्टी के कार्यकतार्ओं की किसी भी प्रकार से कोई उपेक्षा न करने के भी निर्देश दिये। बैठक में पूर्व मंत्री पंडित खिमी राम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सेस राम आजाद, सहित आदि उपस्थित रहे।