भारत जितना किसी देश में सुरक्षित नहीं है मुस्लिम : शाहनवाज हुसैन
प्रतापगढ़ । भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने बेल्हा आए पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला बोला। मेडिकल कालेज निरीक्षण के बाद वह मीडिएए से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ज्यादा कुछ करते नहीं हैं, घर में ही रहते हैं। उनके पिता मुलायम सिंह भी मुख्यमंत्री रहे,इसलिए उन्हें काम करने की आदत नहीं है। सपा के लोग भी कहते हैं कि वह चुनाव में ही सक्रिय होते हैं।
उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अमेरिका में जाकर बोल रहे हैं कि अल्पसंख्यक लोग प्रताड़ित हो रहे हैं। 80 के दशक में जिस तरह दलितों की हालत की जाती थी, वैसे मुस्लिम की जा रही है। राहुल गांधी भूल जाते हैं कि तब इंदिरा और राजीव गांधी की सरकार थी,यही दौर था। आज भारत में मुस्लिम जितना सुरक्षित हैं, उतना किसी देश में नहीं है।
दंगे कराकर सत्ता से बाहर हुई,अब वोट नहीं लाशें गिन रही कांग्रेस
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने चिलबिला में प्रबुद्ध सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ने अपने सभी सरकारों के कार्यकाल के दौरान 37 हजार दंगे कराए। इसी कारण जनता ने उसको सत्ता से बाहर कर दिया। उसे गिनने लायक सीटें और वोट नहीं मिल रहे हैं तो वह अब लाशें गिन रही है। उन्होंने अपनी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।
कोरोना वैक्सीन लगवाने पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की खिल्ली भी उड़ाई। यह भी कहा कि यूपी में तो सोने पर सुहागा है। प्रधानमंत्री मंत्री अच्छे हैं और मुख्यमंत्री भी अच्छे हैं, जबकि बिहार में चालू होने से पहले ही बन रहा पुल गंगा में समा जा रहा है। नीतीश कभी इधर जाते हैं कभी उधर इसलिए भाजपा ने उनके लिए अपना दरवाजा हमेशा के लिए बंद कर दिया है।
कार्यक्रम में सांसद संगम लाल गुप्ता, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य,नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र,गिरधारी सिंह,शिव प्रकाश मिश्र सेनानी,अशोक श्रीवास्तव, ओम प्रकाश त्रिपाठी,राजेश सिंह, पवन गौतम,अशोक मिश्र,राम जी मिश्र,रुचि केसरवानी, राघवेंद्र शुक्ल आदि मौजूद रहे।