बजट को लेकर नपा की हुई बैठक
टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर
वितिय बजट 2023-2024 के बजट को लेकर सोमवार को नगरपालिका में हाउस की बैठक का आयोजन चेयरमैन अरूण त्यागी कर अध्यक्षता में किया गया। नगरपालिका के लेखाकार पंकज कुमार ने बजट बैठक के दौरान बताया कि नगरपालिका के पास करीब 6 करोड़ 82 लाख 30 हजार का अनुमानित बजट पारित किया गया है। पालिका चेयरमैन अरूण त्यागी ने बताया कि शहर में बिना भेदभाव विकास कार्य करवाएं जा रहें है। त्यागी ने बताया कि नगरपालिका की अनुमानित आय 6 करोड़ 82 लाख 30 हजार है और अनुमानित व्यय 6 करोड़ 67 लाख 67 हजार है। उन्होंने बताया कि की बैठक में 17 पार्षदों में से 10 पार्षद व चेयरमैन सहित 11 सभासद मौजूद रहें। बैठक में मौजूद सभी ने बजट पर अपनी सहमति जताई। इस मौके पर चेयरमैन अरूण त्यागी ने मौजूद पार्षदों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कस्बे में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। चेयरमैन ने सभी पार्षदों से कहा कि वे अपने अपने वार्ड के बचे हुए विकास कार्यो की सूची उपलब्ध करवा दे या सीधे पोर्टल पर भी डाल सकते है।उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों के वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। त्यागी ने बताया कि बजट में किसी प्रकार को कोई नया टैक्स नही लगाया गया है व्यय मद में केवल कर्मचारियों की वेतनवृद्धि तथा सरकार द्वारा जारी महंगाई भत्तों की बढ़ोतरी की गई है। इस अवसर पर नगरपालिका के उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा,वरूण जैन, खुश्बु जैन,सचिन,ममता,अंकित त्यागी,विकास शर्मा,संगीता त्यागी,सोनीया व शमशेर सैनी के अलावा नगरपालिका सचिव प्रदीप खर्ब व एमई मोर भी मौजूद रहें।