एसजेवीएन की अध्यक्षता में नराकास का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/ चमन शर्मा
आज एसजेवीएन लिमिटेड की अध्यक्षता में गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास),शिमला (कार्यालय-2) का वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह तथा छमाही बैठक का आयोजन एसजेवीएन लिमिटेड के परिसर में किया गया। इस अवसर पर गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन सुशील शर्मा, निदेशक (परियोजनाएं),एसजेवीएन चन्द्र शेखर यादव विभागाध्यक्ष (मा.सं.), एसजेवीएन उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान सदस्य कार्यालयों में सर्वश्रेष्ठ राजभाषा कार्य-निष्पादन के लिए उन्हें नराकास राजभाषा शील्ड से सम्मानित भी किया गया। ये पुरस्कार गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन के करकमलों से प्रदान किए गए। कार्यालयों की संख्या के आधार पर पुरस्कारों को तीन श्रेणियों यथा सरकारी कार्यालय एवं वित्तीय संस्थान, सार्वजनिक उपक्रम तथा बैंक श्रेणी में विभाजित किया गया है।
प्रत्येक श्रेणी में 5 पुरस्कार सुनिश्चित किए गए हैं। प्रथम पुरस्कार एसजेवीएन लिमिटेड की ओर से सुशील शर्मा, निदेशक (परियोजनाएं), तथा भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से निधेय गुप्ता, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एवं भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आरएसअमर, क्षेत्रीय निदेशक ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, भारतीय खाद्य निगम तथा यूको बैंक को मिला। जबकि मुख्य महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड तथा यूनियन बैंक आॅफ इंडिया को तृतीय पुरस्कार दिया गया। भारतीय स्टेट बैंक तथा नाबार्ड को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।