नवीन ने जसौर खेड़ी गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान
टीम एक्शन इंडिया/सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़।
भारतीय जनता पार्टी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर समाज के सभी वर्गों का भला करके सबका साथ- सबका विकास व सबका विश्वास की नीति को धरातल पर साकार करने का काम कर रही है। हरियाणा व केंद्र की भाजपा सरकार से प्रदेश व देश का सभी वर्ग खुश है। यह बात भाजयुमो जिलाध्यक्ष एवं जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य नवीन बंटी ने जनसंपर्क अभियान के तहत हलके के गांव जसौर खेड़ी की चौपाल में युवाओं को भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कही। गांव की चौपाल में पहुंचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी का युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर युवाओं से बातचीत करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और इसी बात पर फोकस करते हुए हरियाणा व केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं के हित में आगे बढकर काम कर रही है।
भाजपा सरकार से पहले जिस हरियाणा में पर्ची व खर्ची के कारण सरकारी नौकरियों की नीलामी होती थी उसी हरियाणा प्रदेश में पिछले 9 साल से युवा अपनी मेहनत की बदौलत मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी पर चयनित हो रहे हैं। हरियाणा की भाजपा सरकार पूरी तरह से पारदर्शिता से काम करते हुए युवाओं को बिना खर्ची व पर्ची के युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है, जिससे प्रदेश का युवा वर्ग भाजपा सरकार से पूरी तरह से खुश है। नवीन बंटी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के कुशल नेतृत्व में एक मजबूत व विशाल संगठन बना हुआ है। संगठन से जुड़े लाखों कार्यकर्ता हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने के साथ केंद्र की सरकार बनाने के लिए हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। नवीन बंटी ने कहा कि इसी सप्ताह दिल्ली में हुए जी 20 सम्मेलन की सफलता से भारत की पूरे विश्व में धाक जमी है।
जी 20 का सफल आयोजन कर भारत ने पूरे विश्व को शांति व आपसी सद्भाव बढ़ाने का संदेश दिया है। जनसंपर्क अभियान के दौरान नवीन बंटी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में धारा 370 हटाना, तीन तलाक समाप्त करना, शून्य बैलेंस पर जनधन खाता खुलवाना, उज्जवला योजना लागू कर देश के करोड़ों परिवारों को चूल्हे पर खाना बनाने के कष्ट से मुक्ति दिलाना, कोरोना काल में करोड़ों परिवारों के लिए नि:शुल्क खाद्य योजना लागू करना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना के अलावा कई अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जिनका लाभ आमजन को धरातल पर मिल रहा है। इसी तरह हरियाणा की बीजेपी सरकार भी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर समाज के सभी वर्गों का भला कर रही है। नवीन बंटी ने कहा कि 2024 में जनता के आशीर्वाद से हरियाणा व केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर सोमबीर पहलवान, साहिल,ईश्वर, शक्ति,राजेश,सचिन,निशांत, तरुण,यशवंत,कपिल,मोनू,सतीश हरविंदर,मोहित,सोनू,सुनील,सुमित,दीपांशु, मनजीत, विकास, अतुल, सतीश सहित काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।