अवैध कॉलोनियों पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम ने लिया कड़ा संज्ञान
टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर।
एसडीएम कार्यालय में बुधवार को एसडीएम निर्मल नागर व जिला नगर योजनाकार नरेश कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में शहर में कट रही अवैध कालोनियों पर अंकुश लगाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी शहर में कट रही अवैध कालोनियों का सर्वे कर एसडीएम व जिला नगर योजनाकार विभाग को रिपोर्ट देगी। एसडीएम निर्मल नागर ने कहा कि अवैध कालोनी काटने वालों पर सख्ताई से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि टीम शहर में सर्वे कर प्रतिदिन उन्हें रिपोर्ट देगी। प्रशासन व जिला नगर योजनाकार विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए अवैध कालोनाइजर अब बिना गलियों के निर्माण के नक्शों में प्लाट काट रहे है। उन्होंने चेताया कि अगर इस तरह की कोई सूचना मिलती है तो ऐसे कालोनी काटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।
गन्नौर क्षेत्र में धड़ल्ले से काटी जा रही है कालोनियां – प्रशासन को सूचना मिली थी कि शहर के बेगा रोड, सनपेड़ा रोड़, बादशाही रोड, बांय रोड, सोनीपत रोड, लल्हेड़ी रोड पर अवैध कालोनी काटने का कार्य चल रहा है।
प्रशासन की नजरों से बचने के लिए अब डीलरों ने नया तरीका अपना लिया है। वे बिना गली व किसी तरह के निर्माण के नक् शा बनाकर प्लाट काट देते है। अब प्रशासन ऐसे डीलरों पर शिकंजा कसेगा। अवैध कालोनियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन सख्त : एसडीएम एसडीएम निर्मल नागर ने बताया कि अवैध कालोनियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन सख्त है। जिला नगर योजनाकार विभाग को ऐसी कालोनी चयनित करने के आदेश दिए है।