नया पंडोह पंचायत के मिडिल और प्राइमरी स्कूल एक-एक अध्यापक के सहारे
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
जिला सिरमौर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नया पंडोह पंचायत के अंतर्गत मिडिल और प्राइमरी स्कूल लंबे अरसे से केवल एक-एक अध्यापक के सहारे चल रहे हैं। अध्यापक दिवस पर दोनों स्कूलों की संयुक्त रूप से हुई एमसी की बैठक में वेकेंट अध्यापकों की पोस्ट का मुद्दा चर्चा का विषय बना। एसएमसी मिडिल के अध्यक्ष हक्मी राम तथा प्राइमरी स्कूल एसएमसी अध्यक्ष बिंदी देवी ने उद्योग मंत्री और शिक्षा मंत्री पर वादा खिलाफी के भी आरोप लगाए। इन्होंने कहा कि डेढ़ माह पहले सरकार में इसी विधानसभा क्षेत्र के मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से गांव का एक प्रतिनिधिमंडल खाली चल रहे शिक्षकों के पद को लेकर मिला था। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय प्राइमरी स्कूल में 40 तथा मिडिल स्कूल में 23 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनके द्वारा सरकार को यह भी बताया गया कि मिडिल स्कूल में 4 तथा प्राइमरी स्कूल में एक पोस्ट लंबे समय से खाली चल रही है। खाली पदों के चलते बच्चों के भविष्य दाव पर लग गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद शिक्षा मंत्री तथा उद्योग मंत्री द्वारा यह आश्वासन दिया गया था की 15 दिनों के भीतर खाली पड़ी पोस्टों को अध्यापकों से भर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेढ़ माह बीत गया है मगर दोनों स्कूल अभी भी एक.एक अध्यापकों के सहारे ही चल पा रहे हैं। ऐसे में इस क्षेत्र के दोनों स्कूलों में अध्यापक दिवस अपने आप में बच्चों के लिए एक बड़ा चुनौती बन गया है। गांव के लोगों ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार में मंत्री होने के बावजूद इस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का मंदिर अधूरा पड़ा है।