
‘आपदा प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार को उठाने होंगे ठोस कदम’
टीम एक्शन इंडिया/ जोगिंद्रनगर/संगराय
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आज सुबह जोगिंद्रनगर विश्राम गृह में पहुंचने पर जोगिं द्रनगर भाजपा मंडल, महिला मोर्चा व भाजपा कार्य कतार्ओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने नवगठित जोगिंद्रनगर भाजपा मंडल की कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ परिचय किया व आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज से ही कमर कसने का कार्यकतार्ओं से आह्वान किया।नेता प्रतिपक्ष ने कहा की मौजूदा सरकार आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में बिल्कुल नाकाम रही है। प्रदेश में जहां-जहां पर भी नुकसान हुआ है लोगों के घर ढह गए हैं या नामोनिशान मिट गया है पीड़ित लोगों को हर प्रकार से राहत पहुंचने में भी सरकार नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान इस आपदा के मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाएगा। आपदा से पीड़ित लोगों के पुनर्वास स्थापित करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। किन्हीं आवश्यक कारण से जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा इस आयोजन में उपस्थित नहीं थे।