अन्तर्राष्ट्रीयबड़ी खबर

हैती में कुपोषण से पीड़ित करीब 30 लाख बच्चों को मानवीय सहायता की जरुरत, UNICEF की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

संयुक्त राष्ट्र। कैरेबियाई देश हैती में हिंसा, भूख और कुपोषण से पीड़ित करीब 30 लाख बच्चों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि देश में किशोर और किशोरियों को हिंसा के चौंका देने वाले स्तर का सामना करना पड़ता है, जिसने पहले से ही गरीबी और हैजा के फिर से मामले आने पर देश में भूख और कुपोषण को बढ़ गया है।

दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल से जानलेवा कुपोषण से पीड़ित बच्चों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और देश भर में चार में से लगभग एक बच्चा कुपोषण से पीड़ित है। यूनिसेफ हैती के प्रतिनिधि ब्रूनो मेस ने कहा कि देश में बच्चों को जिन खतरों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वे कल्पना से परे हैं तथा उन्हें सुरक्षा और समर्थन की सख्त जरूरत है।

यूनिसेफ ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चे खुद को गोलीबारी में पाते हैं या सीधे लक्षित होते हैं, क्योंकि सशस्त्र समूह क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए अपनी लड़ाई में आबादी को निशाना बनाते हैं। एजेंसी ने कहा कि हैती में बच्चे स्कूल जाते समय मारे जाते हैं या घायल होते हैं। महिलाओं और किशोरियों यौन हिंसा का सामना करना पड़ता है। फिरौती के लिए अपहरण, विद्यार्थिय़ों, शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों सहित स्कूलों पर हमले हो रहे हैं। हिंसा ने हजारों लोगों को विस्थापित किया है।

यूनिसेफ ने कहा कि महानगरीय पोर्ट-औ-प्रिंस में कई बच्चे और युवा कहते हैं कि उन्हें सुरक्षा के लिए सशस्त्र समूहों में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिसका मतलब परिवार के लिए भोजन और आय है। वक्तव्य में कहा गया है कि हिंसा, भूख और हैजा जैसी बीमारी के अलावा, हैती हिंसक तूफान और भूकंप के लगातार खतरे का सामना करता है। इस महीने की शुरुआत में, भारी वर्षा के कारण आई अचानक बाढ़ विनाशकारी साबित हुई, इसके कुछ दिनों बाद ग्रैंड एंसे में भूकंप के बाद जलप्रलय आया। सीमित धन के बावजूद, एजेंसी ने कहा कि वह अपने कार्यों को बढ़ा रही है और क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है। हालांकि, हैती की 24.60 करोड़ डॉलर की वित्त पोषण आवश्यकता इस वर्ष वित्त पोषित 15 प्रतिशत से कम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button