हिमाचल प्रदेश

नेपाल के पीएम ने अरुण-3 एचईपी की मुख्य सुरंग की अंतिम खुदाई का ब्लास्ट किया

चमन शर्मा
शिमला/दिल्ली: नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने नेपाल के संखुवासभा जिले में 900 मेगावाट अरुण-3 जलविद्युत परियोजना की 11.8 किलोमीटर लंबी हेड रेस सुरंग की खुदाई पूरी होने पर अंतिम ब्लास्ट किया। इस अवसर पर नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री शक्ति बहादुर बसनेट, नेपाल प्रांत 1 के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र कार्की, भारतीय राजदूत, नवीन श्रीवास्तव, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन, सुशील शर्मा, नेपाल निवेश बोर्ड के सीईओ सुशील भट्टा, सीईओए एसएपीडीसी, अरुण धीमान, कार्यकारी निदेशक, एसजेवीएन, राकेश सहगल और नेपाल सरकार के अन्य गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि यह सफलता हमें स्वच्छ, नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान करने एवं क्षेत्र के सततशील विकास में योगदान देने के लिए लक्ष्य के नजदीक लाती है।

उन्होंने परियोजना निर्माण में चल रहे प्रयासों की सराहना की और अरुण-3 जल विद्युत परियोजना को समय पर पूर्ण करने संबंधी सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button