
एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत कर लौटे निषाद
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
एशियन गेम्स के दौरान ऊंची कूद में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के साथ-साथ नया रिकॉर्ड कायम करने वाले निषाद कुमार का सोमवार को गृह जिला पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर में निषाद कुमार के स्वागत में सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी और उनके परिजन सुबह सवेरे जा पहुंचे। ढोल नगाड़ों की थाप पर निषाद कुमार का जोरदार स्वागत किया गया। जबकि प्रदेश की सीमा से लेकर उनके घर तक उन्हें एक रैली के माध्यम से काफिले में ले जाया गया। बता दें कि निशाद कुमार ने चीन के होंग्जी चेन में चौथे एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। निशाद ने 2.02 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल देश की झोली में डाला। इस मौके पर निषाद कुमार अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों और प्रशिक्षकों को देते हुए कहा कि उनके इस सफर में उनके परिवार और प्रशिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। निषाद कुमार ने युवाओं से नशों को त्याग कर खेलों की दिशा में बढ़ाने का आह्वान भी किया। जबकि युवाओं के परिजनों को विशेष रूप से उन्हें नशों से दूर रखने में हर तरह से चौकन्ने रहने के लिए भी कहा। इस अवसर पर निषाद की माता पुष्पा देवी, रछपाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रदेश सरकार खिलाडियों को दी उचित सम्मान निषाद कुमार के कोच नसीम अहमद ने उनकी पीठ थपथपाते हुए उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निषाद ने हिमाचल प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है, वहीं अब प्रदेश सरकार को भी इस खिलाड़ी की उपलब्धि के लिए उसे उचित मान सम्मान प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाडि?ों को पैरा एशियाई गेम्स में मेडल जीतने पर 3 करोड रुपए की प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ सरकारी नौकरी दी जा रही है, जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार को भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए इस खिलाड़ी को विशेष रूप से मान सम्मान प्रदान करना चाहिए।



