
ग्रुप डी के लिए अब छह जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
चंडीगढ़: हरियाणा में ग्रुप डी के 13 हजार 536 पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर सके युवाओं को Haryana कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने राहत दी है. ऐसे युवा छह जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे और 10 जुलाई तक फीस भरनी होगी. ग्रुप डी में आवेदन की अंतिम तिथि Monday रात 12 बजे समाप्त होने के बाद Tuesday को आवेदन तिथि को बढ़ा दिया गया है. चतुर्थ श्रेणी की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए आवेदन की समय सीमा Monday को समाप्त हो रही थी. अब आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिन के लिए बढ़ाई गई है. सीईटी के लिए 10 लाख युवा पहले ही आवेदन कर चुके हैं.
सफाई कर्मचारी और चौकीदार के पदों को छोड़कर अन्य सभी ग्रुप डी पदों के लिए हिंदी या संस्कृत के साथ दसवीं पास होना जरूरी है. भर्ती में 95 अंकों की परीक्षा होगी, जबकि पांच अंक सामाजिक-आर्थिक आधार के होंगे. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है, वह पोर्टल पर अपने आवेदन में संशोधन कर सकता है. युवाओं को पंजीकरण फार्म में सभी अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे. अगर आवेदक अपने पंजीकरण फार्म को संशोधित नहीं करना चाहता है तो पहले से जमा किया गया फार्म सीईटी के लिए स्वीकृत माना जाएगा. अगर उम्मीदवार गलत दावा प्रस्तुत करता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.