हिमाचल प्रदेश

माध्यमिक पाठशाला में एनएसएस इकाई ने किया कैंप का आयोजन

टीम एक्शन इंडिया/मंडी/खेमचंद शास्त्री
जिला मंडी के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगल में एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय की एनएसएस ईकाई ने रमेश कुमार के नेतृत्व एवं कार्यक्रम प्रभारी अर्चना शर्मा एवं डॉ. लेखराज वर्मा के मार्गदर्शन में सफ लता पूर्वक पूर्ण हुआ। इस आवासीय कैंप में 30 छात्र स्वयसेवियों तथा 24 छात्रा स्वयंसेवीयों तथा प्रभारी शिक्षकों ने 7 दिनों तक विद्यालय में रहकर अनेक प्रकार की शैक्षणिक,गैर शैक्षणिक जिसमें स्वास्थ, स्वच्छता, सामाजिक सेवाए खेल गतिविधियों में भाग लिया। इस कैंप के दौरान एनएसएस स्वयसेवीयों को चार समूहों में बांटा गया, जिन्होंने शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे उठकर, 6 बजे प्रभात फेरी निकालना, 7 बजे परेड में भाग लेना और 8 बजे नाश्ता करना, उसके बाद प्रोजेक्ट वर्क तथा सायंकाल को सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया।

कैंप के समय सुबह के नाश्ते से लेके दोपहर और रात का भोजन बनाना, बर्तन साफ करना आदि का कार्य भी शिक्षकों और एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा बखूबी किए। कार्यक्रम का उदघाटन रामानंद डोगरा, प्रधान ग्राम पंचायत गोरा गागल ने किया। इस पूरे कार्यक्रम में प्रतिदीन विभिन्न क्षेत्रों के स्त्रोत व्यक्तियों जिनमें, बीआर कौंडल एचएएस रिटायर्ड ने छात्रों को कानून क्षेत्र, सुशील कुमार पुंडीर, सेवानिवृत संयुंक्त शिक्षा निदेशक ने शिक्षा तथा करियर, कमलेश कुमार प्रवक्ता इतिहास ने एनएसएस के बारे में, सुभाष ने पत्रकारिता, दीपक ने आपदा प्रबन्धन के बारे में एनएसएस स्वायसेवियों का ज्ञानवर्धन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button