एनएसएस स्वयंसेवकों ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत,कमाल हुसैन
एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के स्वयंसेवकों ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस को पर्यावरण जागरूकता और ह्यपेड़ लगायें पर्यावरण को बचाएंह्ण के उदेश्य के भाव के साथ मनाया । कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा और एनएसएस प्रोग्राम आॅफिसर डॉ राकेश गर्ग ने की ।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और इसकी सुरक्षा को लेकर सेमीनार का आयोजन किया गया जिसे प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने संबोधित किया । विदित रहे कि विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का थीम ह्यभूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलताह्ण है । युवाओं में पर्यावरण बचाने की अलख जगाने हेतू और उन्हें संवेदनशील नागरिक बनाने के उद्देश्य से कॉलेज प्रांगण में मेगा वृक्षारोपण ड्राइव भी चलाई गई जिसमे विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे स्वयंसेवकों ने अपने घर और आस-पास लगाये ।
तत्पश्चात पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय ह्यपेड़ लगायें, पर्यावरण को बचाएँह्ण रहा और इसमें छात्र सौरभ ने प्रथम स्थान हासिल किया । दूसरा स्थान पूजा को और तीसरा स्थान अर्पिता ने हासिल किया ।