समस्याओं के निदान को लेकर अधिकारी करें गंभीरता से कार्य: उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में समाधान शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का युद्घ स्तर पर समाधान किया जा रहा है। जिले स्तर आयोजित किये गए जा रहे समाधान शिविरों में कितनी समस्याओं का समाधान हुआ है इसको लेकर उपायुक्त पूरी तरह से गंभीर है।
उपायुक्त के निर्देश पर पूरे समाधान शिविर की वीडियोग्राफी की जा रही है। इन समाधान शिविरों को लेकर चाहे हाजिरी की बात हो या फिर समस्या के समाधान की दोनों स्थितियों में उपायुक्त का एक ही दृष्टिद्दकोण नजर आता है कि पुरूष व महिलाओं द्वारा प्रस्तुत समस्या में किसी प्रकार का भेद न हो व दोनों की समस्याओं का निश्चित समय अवधि में हल हो। इसको लेकर वे लगातार अधिकारियों को निर्देश देते रहे है।
उपायुक्त ने बताया कि अब समस्याओं की समीक्षा भी साथ साथ की जाएगी व समाधान पर और जोर दिया जाएगा। गुरूवार को आयोजित समाधान शिविर में कुल 153 शिकायतें जरूरतमंदो द्वारा रखी गई। जिनका उपायुक्त ने अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को चेताया कि वे समाधान शिविर में यदि समय पर नहीं पहुंचेगें, और रूचि लेकर कार्य नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ न केवल कागजी कार्यवाही होगी बल्कि उनकी तनख्वाह को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो महिलाएं अपनी समस्या को लेकर सचिवालय पहुंचती है उनका समाधान कम से कम समय में करना सुनिश्चित करें।