हरियाणा

उपमुख्यमंत्री की पहल पर जलशक्ति मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम पहुंची सिरसा

सिरसा: पिछले लंबे अरसे से शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी निकासी की समस्या पर अब जल्द ही कड़ा प्रहार होगा और इस दिशा में उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) दुष्यंत सिंह चौटाला की पहल पर भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम सिरसा पहुंची.

इस टीम का सहयोग करते हुए जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों जिसमें जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, राजेंद्र सरदाना, योगेश शर्मा, सतपाल अरोड़ा ने उन्हें शहर के उन तमाम स्थानों का अवलोकन करवाया जहां बरसाती पानी की वजह से पूरा शहर जलमग्र नजर आता है.

भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय की इस तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व राजेंद्र श्योराण कर रहे थे. जेजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस टीम को जीवन सिंह जैन पार्क के समीपस्थ क्षेत्र के अलावा भगवान परशुराम चौक, सूरत (Surat)गढिय़ा बाजार, हिसारिया बाजार, कबीर चौक, शिव चौक, वाल्मीकि चौक, आईटीआई के पास वाला क्षेत्र, काठ मंडी सहित तमाम इलाकों से परिचित करवाया जहां थोड़ी सी बरसात आते ही शहर जलमग्न हो जाता है और लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

उस दौरान शहरवासियों ने उनके समक्ष सिरसा शहर में बरसाती पानी की उचित निकासी न होने से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया था. इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) ने केंद्र सरकार (Central Government)के जलशक्ति मंत्रालय के तहत कार्य करने वाली वॉटर एंड पॉवर कंसल्टेंट विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधकर सिरसा शहर को इस कठिनाई से बचाने के लिए वहां के निचले क्षेत्र का अवलोकन करने की बात कही थी.

इसी कड़ी में भारत सरकार की यह तीन सदस्यीय टीम सिरसा पहुंची जहां जेजेपी पदाधिकारियों ने उन्हें बरसाती पानी से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का अवलोकन करवाया. वहीं जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) दुष्यंत सिंह चौटाला सही मायने में सिरसा के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए बहुत संवेदनशील हैं और इसी कड़ी में आज इस टीम को सिरसा भेजा गया है ताकि सिरसा की इस मूल समस्या को जड़ से समाप्त करवाया जा सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button