हरियाणा

शिक्षा से मुकाम को किया जा सकता है हासिल: बंता राम वाल्मीकि

टीम एक्शन इंडिया

राजकुमार प्रिंस
करनाल। भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ की ओर से रविवार को सैक्टर 9 वाल्मीकि भवन में पूर्व विधायक एवं भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ के मुख्य संरक्षक चौ. बंता राम वाल्मीकि के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सुभाष बुम्बक ने की। संस्था की ओर से चौ. बंता राम वाल्मीकि को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। चौ. बंता राम वाल्मीकि ने वाल्मीकि समाज के सभी प्रबुद्धजनों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए समाज को एक नई दिशा देने के लिए कार्य करें। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे ऊंचे से ऊंचे मुकाम को आसानी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति के लिए यह भी आवश्यक है कि सभी को एकजुट रहना होगा। संगठित समाज ही उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है।

उन्होंने कहा कि भवन के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाया जाएगा। हरियाणा सरकार में मंत्रीगण यहां तक कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी प्रोग्राम भवन पर किया जाएगा और भवन के निर्माण कार्य के लिए अनुदान राशि दिलवाई जाएगी। संस्था के अध्यक्ष सुभाष बुम्बक ने कहा कि संस्था के संगठन को मजबूत किया जाएगा और संस्था में 61 नए सदस्यों को जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि चौ. बंता राम वाल्मीकि का सहयोग लेकर भवन के निर्माण कार्य को पूरा करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने चौ.बंता राम वाल्मीकि द्वारा भवन के निर्माण में पूर्व में दिए गए सहयोग की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसके अलावा भवन के लिए प्लॉट दिलवाने से लेकर निर्माण कार्य में सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.धर्मेंद्र सिंह, एसडीओ डॉ. बलजीत सिंह व डॉ. जसबीर सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संस्था के अध्यक्ष सुभाष बुम्बक, भरत सिंह, राजेंद्र चनालिया, विशाल चनालिया व रवि कुमार ने पगड़ी पहनाकर चौ. बंता राम को सम्मानित किया। कार्यक्रम में रघुबीर गागट, अनिल चनालिया, संजय मॉडल टाउन, विक्रम जुंडला, विजय चनालिया ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button