महाविद्यालय बिलासपुर में हुआ साइबर हाइजीन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ कमेटी के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से साइबर हाइजीन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गृह मंत्रालय से आए मुख्य वक्ता इंस्पेक्टर अमरजीत ठाकुर इंडियन साइबर क्राइम ने वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम को लेकर विस्तृत जानकारी दी। यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का आॅनलाइन फ्र ॉड हो जाए तो उसे कैसे निपटना है।
जानकारी देते हुए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. पीएस कटवाल ने कहा कि आज के समय में हम देखते हैं कि आॅनलाइन क्राइम और फ्र ॉड लगातार बढ़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों को जागरूक करने को लेकर साइबर हाइजीन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक आचार्य प्रो. अश्विनी चंदेल ने बताया कि इन विषयों पर अधिक से अधिक छात्रों और समाज के सभी वर्गों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में सभी संकायों के शिक्षक उपस्थित रहे।