दीवान चंद गुप्ता द्वारा रहस्यमय परिस्थितियों में की गई आत्महत्या की हो उच्च स्तरीय जांच
टीम एक्शन इंडिया/गोहर/सुभाग सचदेवा
गति दिवस ग्राम पंचायत बासा के उप प्रधान दीवान चंद गुप्ता की रहस्य में परिस्थितियों में आत्महत्या की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। ग्राम पंचायत बासा के पूर्व प्रधान काहण सिंह पूर्व उप प्रधान हंसराज अधिवक्ता हेम सिंह ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने एसडीएम गोहर को एक मांग पत्र सौंपा कर मांग की गई है दीवान चंद गुप्ता जोकि एक जानी-मानी शख्सियत थे गरीबों की मसीहा थे और क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी के रूप में उनकी गिनती होती थी। उन्हें इस प्रकार से आत्महत्या के लिए किसने उकसाया उन्होंने किन कारणों से दुखी हो कर यह क्रूर कदम उठाया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।
इन लोगों ने एसडीएम गोहर को बताया की दीवान चंद की आत्महत्या की जांच कर रही पुलिस को एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है जिसमें सुसाइड के कारणों का उल्लेख किया गया है। इन पूर्व प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है की दीवान चंद गुप्ता की आत्महत्या की उच्च स्तरीय जांच हो।और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। इन लोगों ने एसडीएम गोहर से मांग की है जिला स्तरीय मेल नलवाड़ ख्योड़ जो अभी सायर के उपलक्ष्य में गत कई दशकों से मनाया जा रहा है जिसको पंचायत द्वारा संचालित किया जाता है को प्रशासन अपने अंडर ले।
प्रशासन की देखरेख में मेला करवाया जाए क्योंकि पूरी पंचायत कार्यकारिणी को दीवान चंद गुप्ता ने अपनी आत्महत्या का जिम्मेवार ठहराया है। ऐसी स्थिति में जिला स्तरीय मेला नलवाड़ ख्योड़ प्रशासन के हाथों में दिया जाना चाहिए ताकि मेले का उचित प्रबंध किया जा सके। इन लोगों ने बताया चूंकि इस मेले में दूर दराज सहित कई अन्य राज्यों से व्यापारी वर्ग यहां मेला में आते हैं और उनके सुख सुविधा की देखरेख का जिम्मा प्रशासन को अपने हाथ उठाना चाहिए ताकि मेले का आयोजन सही ढंग से किया जा सके।