पानीपत एक्सईएन ने दी यूपी के खनन ठेकेदार के खिलाफ शिकायत
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत
गांव राणा माजरा के सामने यूपी के गांव मंडावर की भूमि में यूपी के ठेकेदार द्वारा यमुना से रेत का खनन किया जा रहा है। यूपी के ठेकेदार के रेत से भरे डंपर व ट्रक हरियाणा की तरफ यमुना के तटबंध से होकर गांव राणा माजरा व गढी बेसक होते हुए आते-जाते है। हालांकि गांव गढ़ी बेसक के ग्रामीण कई बार यूपी के ठेकेदार के रेत से भरे डंपरों को रोक कर प्रदर्शन भी कर चुके है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के डंपरों के चलते हरियाणा की तरफ यमुना के तटबंध को नुकसान हो रहा है और वह नीचा होता जा रहा है। वहीं सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश सैनी, एसडीओ सुरजीत और जेई मोहित सोमवार को यमुना तटबंध पर पहुंचे और तटबंध का निरीक्षण किया है। जिसमें पाया गया कि यूपी के ठेकेदार के डंपरों ने हरियाणा की तरफ यमुना के तटबंध को नुकसान पहुंचाया है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश सैनी ने सनौली खुर्द थाना पुलिस को यूपी के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर शिकायत दी गई है। जबकि ग्रामीण सलीम, शमशाद, नौसाद व गुल्लू आदि का कहना है कि ठेकेदार राजस्व तो यूपी सरकार को देता है और यमुना के तटबंध को हरियाणा की तरफ तोड़ रहा है। इससे गांव राणा माजरा व गढ़ी बेसक के ग्रामीणोंं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस बारे में सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश सैनी, एसडीओं सुरजित, जेइ मोहित ने बताया कि यमुना के अंदर यूपी की ओर से रेत ठेकेदारो द्वारा रेत से भरे वाहानो को गांव रााणा माजरा के पास यमुना तटबंध को नीचा कर भारी वाहानो को लोने से तटबंध टुट रहा है। रेत की खनन चलाने वाले यूपी के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है। जबकि सनौली खुर्द थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। और उसके उपरांत रेत खनन कंपनी के ठेकेदार व रेत ठेके से ेसंबधित कागजातो की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी सबुत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
फोटो कैप्शन– गांव राणा माजरा के पास यमुना के तटबंध से गुजरते रेत से भरे यूपी की ओर से आते डंपर। फोटो कैप्शन गांव राणा माजरा के पास यमुना के तटबंध को जेसीबी से नीचा करने पर रेत से भरे यूपी की ओर से आते डंपर। फोटो कैप्शन गांव राणा माजरा के पास यमुना तटबंध का निरीक्षण करते सिंचाई विभाग की टीम व अन्य।छाया: कमाल हुसैन