
पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन 9 अप्रैल को आयोजित होगा
टीम एक्शन इंडिया/ सोनीपत/
सोनीपत विधान सभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन आगामी 9 अप्रैल को नई सब्जी मण्डी में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के माध्यम से 2024 लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज होगा। उक्त निर्णय वीरवार सायं महाराजा अग्रसेन भवन में कार्यकत्र्ताओं की बैठक में लिया गया। बैठक में आगामी 19 मार्च को समालखा साधना सेवा केन्द्र में होने वाले शक्ति केन्द्र प्रमुख सम्मेलन की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्षा कविता जैन ने कहा कि विपक्षी दलों के पास संगठन के नाम पर आपसी फूट है जबकि भाजपा नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के अभियान में जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि कार्यकत्र्ताओं के बलबूते पर ही आज पार्टी का लगातार विजय अभियान चल रहा है और लोकसीाा चुनाव में पिछले चुनाव से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पिटे हुए मोहरों की तरह चोर-चोर मौसेरे भाई की कहावत को चरितार्थ करते हुए इकट्ठा होने का प्रयास कर रहे हैं परन्तु जनता ही इन्हें घास नहीं डाल रही। उन्होंने कहा कि बिच्छुओं की बारात में सभी सरदार वाले हालात हैं और कोई भी एक दूसरे को नेता मानने के लिए तैयार नहीं जबकि भाजपा में एक ही नेता हैं नरेन्द्र मोदी।
बैठक में नवीन मंगला, प्रदीप गौतम, अशोक छाबड़ा, भूपेन्द्र गहलावत, संजय वर्मा, रविन्द्र दिलावर, नीरज अत्रे, मुकेश बत्रा, सुरेन्द्र मदान, हरि प्रकाश सैनी, मुकेश सैनी, लाला मुनिराम, महेश लूथरा, संजीव वलेचा, देवेन्द्र सैनी, अतुल जैन, सुनीता लोहचब, अंजू दहिया, मीनू सैनी, रेखा गर्ग, चरण सिंह जोगी आदि-2 सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।