हिमाचल प्रदेश

अभिभावक एवं शिक्षक भी बच्चों की हरकतों पर रखें नजर: आरएल कथानिया

टीम एक्शन इंडिया/बिलासपुर/कश्मीर ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरनोडा में थाना बरमाणा पुलिस के सहयोग से नशा निवारण विषय पर आयोजित जागरूकता शिविर में थाना प्रभारी रूप लाल कथानिया ने बच्चों को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों में बुरी संगत से दूर रहने में ही समझदारी है। उन्होंने कहा कि किशोर अवस्था मन चंचल होता है तथा बच्चे अपना भला बूरा कुछ भी नहीं समझ पातेए इसलिए किसी के भी बहकावे में आना स्वाभाविक है। उन्होने कहा कि नशे के सौदागर चैबीसों घंटे शिकार पर रहते हैं वे मासूम बच्चों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। फिर उनका धंधा निकल पड़ता है।

थाना प्रभारी ने बच्चों से कहा कि यदि अजनबी उन्हें कुछ भी खाने पीने की वस्तु देने की कोशिश करें तो तुरंत इंकार करें। यदि कोई पैसे का लालच देकर कुछ वस्तु को आगे किसी के सुपुर्द करने का भी प्रलोभन दें तो न लें। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर समाज में से नशे रूपी बुराई को दूर करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। लेकिन यदि जनता में इसमें सहयोग करें तो नशे का समूल नाश हो सकता है। थाना प्रभारी रूप लाल कथानिया ने बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों की हरकतों पर भी नजर रखें यदि कुछ संदिग्ध नजर आता है तो तुरंत संज्ञान लें और बच्चे की काउंसलिंग करें। उन्होंने कहा कि नशे करने वाले युवा लंबी आयु नहीं जी पाते हैं तथा वे न सिर्फ स्वयं के लिए बल्कि परिवार और समाज के लिए नासूर बन जाते हैं।

कथानिया ने कहा कि उनके पास आए दिन ऐसे कई मामले आते हैं जहां पर युवाओं को जिस समय भविष्य बनाना होता है वे गलत कार्यों में पडकर सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। वहीं राजेंद्र पाल प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने भी बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया और इनसे दूर रहने की सलाह दी। स्कूल प्रिंसीपल ने थाना प्रभारी बरमाणा तथा उनके साथ आए स्टाफ सदस्यों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button