हिमाचल प्रदेश

Punjab के अमृतसर का रहने वाला एक भजन गायक संदीप सिंह पुलिस ने पकड़ा, हिमाचल में करता था चोरियां

हमीरपुर: पंजाब के अमृतसर के रहने वाले भजन गायक संदीप सिंह को पुलिस चोरी के अंजाम में पकड़ा है. भजन गायक संदीप सिंह ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर व ऊना जिला में करीब 20 लाख रुपये की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप सिंह ने हमीरपुर जिले के बड़सर और नादौन में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसमें 10 लाख रुपये के गहने व नकदी पर संदीप सिंह ने हाथ साफ किया है.

संदीप सिंह ने ऊना जिले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसमें करीब 10 लाख रुपये की ही चोरियां की गई हैं. पुलिस ने बताया कि संदीप सिंह लोगों के घरों में जागरण इत्यादि भी करता था. इस दौरान अमीर लोगों पर संदीप सिंह नजर रखता था. उसके बाद उनके घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

अमृतसर के संदीप सिंह की कई भजन एलबम भी हैं. जिसमें संदीप सिंह ने गायकी और अभिनय करने का काम किया है. जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के खज्जियां गांव में दिन दिहाड़े चोरी कर इलाके में सनसनी फैला दी थी. संदीप सिंह ने खज्जियां में लाखों रुपये के गहने व नगदी लेकर फरार हो गया था. इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. इसके बड़सर उपमंडल के ही चकमोह गांव में चोरी को अंजाम दिया. फिर नादौन उपमंडल में चोरी की.

चोरी की लगातार शिकायतें मिलने पर पुलिस हरकत में आई और संदीप सिंह को खोजने में जुट गई. संदीप सिंह एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और सब घने और नकदी लेकर अमृतसर के लिए रवाना हो चुका था, लेकिन पुलिस पैनी नजर से संदीप सिंह नहीं बच पाया और उसे ऊना पुलिस ने दबोच लिया. फिर उसे हमीरपुर जिले की पुलिस के सपुर्द कर दिया. बड़सर थाना में संदीप सिंह से चोरियों के मामले में पूछताछ की जा रही है. जिसमें संदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के कई थानों में उसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं.

वहीं, हमीरपुर के ASP अशोक वर्मा ने बताया कि संदीप सिंह को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया है और उससे सभी गहने और नकदी बरामद कर ली है. उसने करीब हमीरपुर जिले में 10 लाख रुपए की चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया है. वहीं, उन्नाव जिले में भी उसने चोरियां की हैं. पुलिस कस्टडी में संदीप सिंह से पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button