‘राजनीतिक बदलाव लाने का काम करेगी परिवर्तन यात्रा’
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत
इनेलो की हरियाणा परिवर्तन यात्रा को लेकर विधायक अभय सिंह चौटाला सांय 5 बजे जाटल रोड नहर बाईपास स्थित देशवाल पेट्रोल पम्प पर पहुंचेंगे। यात्रा का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए इनेलो व्यापार मंडल के जिला प्रधान रणबीर देशवाल ने कहा कि इनेलो की हरियाणा परिवर्तन यात्रा निश्चित रूप से हरियाणा में राजनीतिक बदलाव लाने का काम करेगी। भाजपा गठबंधन सरकार ने स्वर्गीय देवीलाल द्वारा शुरू की गई 5 लाख बुजुर्गों की बुढ़ापा सम्मान पेंशन काट दी, 9 लाख पीले कार्ड काट दिए और आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया और उसके ऐवज में 1100 रूपए लूटने शुरू कर दिए। आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक न कराने की सूरत में 10 हजार रूपए जुमार्ना लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने फैसला किया है कि इनेलो की सरकार बनते ही 1100 रूपए जो कार्ड लिंक करने के नाम पर लूटे गए हैं उन्हें वापिस करेंगे और साथ ही भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा बुजुर्गों की काटी गई पेंशन को ब्याज समेत लौटाएंगे। रणबीर देशवाल ने पार्टी कार्यकतार्ओं व जिला वासियों से आह्वान किया की वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पदयात्रा का स्वागत करें तथा अभय सिंह चौटाला के विचार सुनें।