
पर्यावरण बचाने, वातावरण को स्वच्छ रखने में छात्रों की भागीदारी
श्याम कुल्वी
कुल्लू : 5 जून कुल्लू कान्वेंट स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के सरंक्षण पर ध्यान केंद्रित करना है।
पर्यावरण में दिन प्रतिदिन क्षति हो रही है । इसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए इको क्लब के छात्रों द्वारा सुंदर डांस एवं स्लोगन द्वारा प्रस्तुति की और सभी छात्र- छात्राएं, नौनिहाल पर्यावरण दिवस पर हरे परिधान में दिखे साथ ही सभी अध्यापक/अध्यापिकांँ हरे परिधान में थे।
स्कूल के सभी छात्रों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने, पेड़ों को बचाने का संदेश दिया।
स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुमार एवं स्कूल प्रधानाचार्या रीतू सुरेश कुमार ने इको क्लब के सहयोगी अध्यापक संजना एवं मोनिश की इस छोटी सी कोशिश की सरहाना करते हुए उनका इस सुंदर प्रस्तुति को पेश करने और छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों को जीवन में पर्यावरण के महत्व को बताते हुए अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किय।