हिमाचल प्रदेश

चोर CCTV में ‘कैद’: बेटी की शादी के लिए बनवाए थे गहने, दिनदहाड़े ले उड़ा शातिर

हमीरपुर:बेटी की शादी को बनाए लाखों के आभूषणों को शातिर दिनदिहाड़े चुरा ले गया है. चोरी की यह वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है. यह घटना हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत मोरसू के चुवाहन गांव की है. यहां पर एक चोर ने दिन दिहाड़े घर में सेंध लगाकर सोना-चांदी के गहने व नकदी पर हाथ साफ किए हैं. घर की मालिक रीता देवी पत्नी राजकुमार ने पुलिस दी शिकायत में कहा कि वह को 12 बजे के आस-पास घर में ताले लगाकर दवाई लेने निजी क्लीनिक गई हुई थी. जब वह दवाई लेकर घर लौटी तो कमरा खोलकर देखा तो सारे कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा था. यह देखकर रीता देवी के पैरों तले जमीन खिसक गई.

रीता देवी ने इसकी सूचना तुरंत भोटा पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. रीता देवी का कहना है कि चोर मकान की पिछली खिड़की की ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसा था. चोर ने सोने चांदी के गहने और आठ से दस हजार रुपए की राशि चुरा ली है. रीता देवी ने यह गहने अपनी बेटी की शादी के लिए बनाए थे. उसकी दोनों बेटियां दिल्ली के अस्पताल में नर्स हैं. महिला के पति भी दिल्ली में कंपनी में नौकरी करते हैं.

चोर ने लोहे की रॉड से घर का ताला तोड़ने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन ताला तोड़ने में सफल नहीं हो सका. फिर चोर ने मकान की पिछली खिड़की की ग्रिल तोड़ी और अंदर घुस गया. जब चोर ताले तोड़ने का प्रयास कर रहा था उस वक्त सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. सीसीटीवी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चोरी की इस घटना में चुराए गए आभूषणों की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

भोटा पुलिस कक्ष के प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button