
सफाई पर विशेष ध्यान दें: स्वच्छता टीम
पानीपत/टीम एक्शन इंडिया
स्वच्छता टीम बापौली ने गांव ताजपुर गढ़ी भलौर शिमला गुजरान का दौरा किया। टीम ने स्कूल वह आंगनवाड़ी सेंटरों के शौचालय चेक किए स्कूल में मिड डे मील राशन की गुणवत्ता चेक की गांव की फिरनी नाले वह सामूहिक स्थानों की सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई करवाई तथा कूड़े कचरे प्रबंधन के शैडो की सफाई करवाई। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के खंड प्रेरक डॉ महावीर सैनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने घरों में 2 डस्टबिन रखें एक में सूखा कचरा तथा दूसरे में गीला कचरा ना डालें घरों में पाई पॉलिथीन को कट्टो में शटर करके रखें कट्टा पर जाने पर अपने गांव के सफाई कर्मचारी को दे दें ताकि सफाई कर्मचारी उनको एसडब्ल्यूएम साइड में भिजवा सके अपने घरों के आसपास गंदगी ने फैलने दें कूड़े कचरे को और पॉलिथीन को गलीया नाली में ना फेंके अपने घर के आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान दें। तभी हम टाइफाइड ,मलेरिया, टीबी, पीलिया आदि जानलेवा बीमारियों से बच सकते हैं, इस अवसर पर शंकर वर्मा, आंगनवाड़ी वर्कर नीलम देवी, नीरज राजकुमार अमित कुमार नरैण आदि मौजूद रहे।