
पेंशन नहीं मिलने से परिवहन निगम के पेंशनर्स ने जताया ऐतराज
राजन पुरी
ऊना: हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल ने की। जबकि संगठन के महामंत्री सतपाल भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन ने मई माह की पेंशन का भुगतान न मिलने पर कड़ा एतराज जताया। जिला अध्यक्ष किशोरी लाल ने कहा कि सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन समय पर देने में नाकाम रही है। जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत हो चुके इन बुजुर्गों के मेडिकल बिल भी करीब दो-दो साल से निगम के दफ्तर में धूल फांक रहे हैं। जबकि मेडिकल बिलों का भुगतान हर 3 महीने के बाद सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जिससे इन बुजुर्गों को अपना इलाज करवाने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि 5 ,10 और 15 प्रतिशत की पेंशन वृद्धि के मामले को लेकर भी सरकार के समक्ष लंबे समय से आवाज उठाई जा रही है, लेकिन इसे भी अनसुना किया जा रहा है। किशोरी लाल ने कहा कि सरकार की अनदेखी के चलते सेवानिवृत कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है।
जबकि प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में इस मसले को लेकर जल्द प्रभावी तरीके से आवाज भी उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में सरकार इस पेंशन को देने में जिस तरह से आनाकानी कर रही है, उस उम्र दराज हो चुके इन बुजुर्गों को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नए वेतनमान की 50,000 रुपए की किशत का भुगतान नहीें किया गया है। जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को किशत दे दी गई है।