
दिल्ली
महंगाई से दिल्ली की जनता परेशान, लेकिन सरकार मस्त: खेमचंद सैनी
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष खेमचंद सैनी ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के राज में दिल्ली की जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जहां एक ओर जनता को पानी की समस्या जूझना पड़ रहा है, वहीं अब सब्जियों के दामों में काफी बढ़ोतरी होने से जनता के रसोई का बजट बिल्कुल बिगड़ता जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि टमाटर, प्याज और आलू सहित सभी सब्जियों के दामों में उछाल हुआ है, जिसके चलते आम जनता पर महंगाई की अतिरिक्त मार पड़ी है और जनता परेशान हो रही है।
उन्होंने आगे बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को स्वच्छ पानी देने में विफल साबित हुई है, आज दिल्ली में आलम यह है कि दिल्ली की जनता को पीने का पानी बाजार से मंहगे दामों पर खरीद कर पीना पडेÞगा।