पिछले 15 साल से हवाई अड्डे का इंतजार कर रहे करनाल के लोग: अनुराग
टीम एक्शन इंडिया
करनाल: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रेसवार्ता कर करनाल में हवाई अड्डा और मेट्रो लाइन के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा पिछ्ले दिनों करनाल में नागरिक उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता ने कहा था कि करनाल के हवाई अड्डे के लिए नए सिरे से सर्वे करवाया जाएगा। बहुत दुर्भाग्य की बात है कि करनाल पिछ्ले 15 साल से हवाई अड्डे का इंतजार कर रहा है और पिछ्ले 10 साल से बीजेपी करनाल और प्रदेश के लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रही है।
बार बार वादा किया गया कि करनाल के हवाई अड्डे को कमर्शियल रूप दिया जाएगा, लेकिन कभी सर्वे तो कभी भूमि अधिग्रहण की बात कही गई। उनको भूमि का अधिग्रहण करने में 8 साल लग गए। लेकिन उड़ान कब शुरू होगी और कमर्शियल अड्डे का रूप कब दिया जाएगा वो आज तक नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के चुनावों में कहा गया कि करनाल में हवाई अड्डा और इसे कमर्शियल बनाया जाएगा। 2024 के चुनाव में भी, पहले भी मुख्यमंत्री यहां से थे और दोबारा नए मुख्यमंत्री आए हैं वो भी यहां से हैं।
लेकिन दो दो मुख्यमंत्री और दो दो बार सरकार बनाने के बाद भी बीजेपी ने करनाल के लोगों के इस सपने को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि दूसरा महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट जिसमें इसी सरकार ने 2020 में कैबिनेट से फैसला लिया था कि मेट्रो लाइन को करनाल तक बढ़ाया जाएगा।