बरमाणा में प्रकृति पोषण सप्ताह के तहत किया पौधारोपण
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: डीएवी आवासीय शाखा, बरमाणा में प्रकृति पोषण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बच्चों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस थीम के अनुसार बच्चे हर दिन पौधे लगा रहे हैं। इस अभियान के तहत वीरवार को डीएफ ओ अश्वनी शर्मा ने स्कूल परिसर में आयोजित सादे कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भूमिका निभाई जबकि पीडब्ल्यूडी हॉर्टीकल्चर विभाग से एसडीओ कल्पना शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया।
डीएवी आवासीय शाखा प्रिंसीपल मोनिका वात्यायन ने उनका स्वागत किया तथा बच्चों द्वारा उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने एक मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया और फि र मुझे मत काटो, मुझे बचाओ, शीर्षक से एक नघु नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक का संदेश था कि पेड़ों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है, और हमें अपनी सुविधाओं के लिए पेड़ों को नहीं काटना चाहिए। प्रकृति पोषण सप्ताह में विद्यालय में कई गतिविधियां करवाई जा रही हैं।
जिनके लिए बच्चों को अश्वनी शर्मा एचपीएफ स डीएफ ओ बिलासपुर मुख्यालय और कल्पना शर्मा एसडीओ पीडब्ल्यूडी हॉर्टिकल्चर बिलासपुर के द्वारा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि अश्वनी शर्मा ने अपने अभिभाषण में पेड़ों के महत्व को समझाया और बताया कि पेड़ हमारे लिए क्यों आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। जैसे एक पौधा मेरी मां के लिए और एक पौधा मेरी बेटी के लिएजिनके तहत वे काम कर रहे हैं। प्रधानाचार्या मोनिका वात्सायन ने भी अपने अभिभाषण में व्यक्त किया कि स्कूल में एक पौधा मेरे लिए नामक कार्यक्रम शुरू किया गया है।