विद्यालयों से ही मिलता है खिलाडियों को पहला उभार: नरेश
टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोयल में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों की प्रतिस्पर्धा सदन के आधार पर आयोजित की। इसमें चंद्रभागा और इरावती को एक वर्ग में बांटा गया तथा दूसरा वर्ग विपाशा व सतलुल हॉउस का बनाया गया। इसमें कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, म्यूजिक कुर्सी दौड़ व निबंध प्रतियोगिता हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने खेल दिवस का विधिवत आगाज किया। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहद ही जरूरी है।
इनसे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई करके व वैज्ञानिक बनकर एक ओर जहां हम चंद्रयान-3 के बूते वैश्विक फ लक पर सफ लता के झंडे गाढ़ रहे हैं, वहीं खेलों में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को गौरवांवित किया है। इन दो उपलब्धियों के चर्चे इन दिनों पूरी दुनिया में है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की अहम भूमिका है। हुनर को निखारने के लिए स्कूली स्तर पर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए। यही एक मंच है जहां से खिलाड़ी पैदा होते हैं। इस अवसर पर आयोजित कबड्डी अंडर14 छात्र वर्ग में विपाशा व सतलुज सदन ने चंद्रभागा और इरावती सदन को 22 अंकों से पराजित किया। छात्राओं के अंडर-14 वर्ग में चंद्रभागा व इरावती सदन ने विपाशा व सतलुज सदन को 10 अंकों से शिकस्त दी। इसी स्पर्धा के अंडर-19 छात्र वर्ग के रोमांचक मैच में चंद्रभागा व इरावती सदन ने विपाशा व सतलुज सदन को 5 अंकों से हराया। जबकि छात्राओं के एकतरफा मुकाबले में विपाशा व सतलुज सदन 27 अंकों से विजयी रहा। छात्राओं के रस्साकशी के कनिष्ठ वर्ग में चंद्रभागा व इरावती सदन विजेता रहा। वरिष्ठ वर्ग में विपाशा व सतलुज सदन ने बाजी मारी। रस्साकशी में छात्रों के वरिष्ठ वर्ग की प्रतिस्पर्धा में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में विपाशा व सतलुज सदन हावी रहा।
लंबी कूद कनिष्ठ वर्ग में आठवीं के चुनी लाल ने पहला, जसविंद्र ने दूसरा व ओम प्रकाश ने तीसरा स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में मिलाप, सूरज व दिव्यांश ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद छात्राओं के कनिष्ठ वर्ग में आठवीं की पूजा ने पहला, छठी की सोनाक्षी व आठवीं की बबिता ने दूसरा व आठवीं की किरना ने तीसरा स्थान झटका। वरिष्ठ वर्ग में बारहवीं की ईशा ने पहला, नवीं की निकिता ने दूसरा व कुसुम ने तीसरा स्थान हासिल किया।