हिमाचल प्रदेश

प्राकृतिक स्रोतों से होती है 45 गांवों को पेयजल आपूर्ति

टीम एक्शन इंडिया/ मनाली/ राज अग्रवाल
जल शक्ति विभाग मनाली द्वारा केवल प्राकृतिक स्रोतों से ही 12 पंचायतों के 45 गांवों की लगभग तीस हजार आबादी और नगर परिषद मनाली के सात वार्डों में प्राकृतिक जल स्त्रोतों से ही शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है। यह कहना है जल शक्ति विभाग मनाली के सहायक अभियंता अजय गुप्ता का। उन्होंने कहा कि चूंकि मनाली के आसपास प्राकृतिक जल स्रोत इतने हैं कि जनता के लिए शुद्ध पानी बिना एनर्जी वेस्टेज के दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि और क्षेत्रों के मुकाबले मनाली में जो ऊपरी तह का पानी है उसकी गुणवत्ता काफ ी अच्छी है और विभाग द्वारा पूर्णतया क्लोरिनेशन और अलमडोजिंग द्वारा पानी को शुद्ध करके ही जनता को मुहैया करवाया जाता है। गुप्ता ने कहा कि हाल ही में मनाली में आई बाढ़ के चलते विभाग के कई जल स्रोत क्षतिग्रस्त हो गए थे परंतु विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिनरात एक करते हुए मात्र तीन दिन में फि र से लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया है जिसके लिए प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री व जल शक्ति मंत्री ने विभाग की सराहना की थी।

मनाली में हालांकि कोई भी भूमिगत पेयजल योजना नहीं है और न ही भविष्य में इस योजना पर काम करने की कोई योजना है क्योंकि यहां पर प्राकृतिक स्रोतों से ही आवश्यक मात्रा में शुद्ध पानी मुहैया करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मनाली क्षेत्र में केवल ओल्ड मनाली ऐसा इलाका है जहां के प्राकृतिक स्रोत में पानी की कमी के चलते अलेउ नाला से उठाऊ सिंचाई योजना का पानी मिलाकर दिया जा रहा है लेकिन मनाली के लिए निकट भविष्य में जो पेयजल योजनाएं सरकार द्वारा स्वीकृत की हैं उसके चलते यह दिक्कत जल्द ही दूर हो जायेगी। ओल्ड मनाली के लिए जो मनालसु नाला के पेयजल आपूर्ति होती है उसमें प्लांट पर इंटेक चैंबर न होने के चलते और नाले में पानी की गति तेज होने के चलते पानी के साथ रेत आने से पानी की सप्लाई अवरूद्ध हो जाती थी अब इंटेक चैंबर बनाकर उसे ठीक कर दिया गया है। सहायक अभियंता ने बताया कि विभाग सरकार के आदेशानुसार जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के लिए कृत्संकल्प है। उन्होंने कहा कि मनाली वासियों को अब पानी के बिल भरने के लिए जल शक्ति विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे न ही लाइन में खड़ा होना पड़ेगा।
विभाग ने अब ये सुविधा आॅनलाइन दे दी है। अब उपभोक्ता घर बैठे पानी का बिल भर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button