खेल-खिलाड़ीबड़ी खबर

खिलाड़ियों ने उमस में बहाया पसीना, कैसी होगी लखनऊ की पिच इस सवाल ने चैन छीना

लखनऊ : अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जमकर पसीना बहाया. दोनों टीमों ने मंगलवार की दोपहर से शाम तक यहां अभ्यास किया. ऑस्ट्रेलिया ने जहां शाम को फ्लड लाइट में प्रैक्टिस की. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दिन की धूप में कड़ी मशक्कत की. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि इकाना स्टेडियम की पिच कैसी होगी इसकी कोई जानकारी उनको नहीं है. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पीच का व्यवहार बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं था. जिसको लेकर क्यूरेटर से लेकर स्टेडियम प्रबंधन तक की जमकर आलोचना की गई थी. स्टेडियम प्रबंधन की ओर से अब दावा किया जा रहा है कि पिच बेहतरीन है क्योंकि आईपीएल के बाद उसकी मरम्मत की गई है. बेहतर रन बनेंगे. मगर खिलाड़ियों को अब तक पिच के व्यवहार की जानकारी नहीं हो सकी है. उनको नहीं पता है किस पर बल्लेबाजी मुफीद होगी या गेंदबाजों को धारदार गेंदबाजी करने में मदद मिलेगी. इसलिए खिलाड़ियों की नींद पिच के व्यवहार को लेकर उड़ी हुई है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दोपहर करीब 3:00 बजे से अभ्यास शुरू किया. उन्होंने पहले मुख्य मैदान में कंडीशनिंग की. रूटिंग वर्कआउट के माध्यम से खिलाड़ियों ने खुद को वार्म अप किया. इसके बाद में इकाना स्टेडियम के ग्राउंड बी पर खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस की. शाम को करीब 5:30 बजे स्टेडियम पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी यही प्रक्रिया दोहराई. सवाल सबसे बड़ा अभी तकपिच को लेकर बना हुआ है. इकाना स्टेडियम की मुख्य पिच ढकी हुई है. इसका अनुमान अब तक खिलाड़ी नहीं लगा सके हैं. संभवत पिच के दर्शन 12 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच से ठीक 1 दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को होंगे. खिलाड़ी कल बुधवार को देखेंगे. इसके बाद में मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी इसका फैसला टीम प्रबंधन करेगा. इंडियन प्रीमियर लीग से लेकर उससे पहले के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में स्पीच का व्यवहार बल्लेबाजों के मुफीद नहीं रहा है. ऐसे में पिच में किया गया रिनोवेशन क्या रंग दिखाएगा इस संबंध में खिलाड़ी ही कुछ खुलासा करेंगे. दोनों टीमों के कप्तान संभव है किबुधवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में मीडिया से बातचीत करेंगे.

यातायात पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. पांच मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी खेले जाने हैं. ऐसे में राजधानी की पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किए हैं. 12 अक्टूबर से 3 नवम्बर के बीच होने वाले वर्ल्ड कप के पांच मैचों के लिए संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया है. डाइवर्जन हर मैच के दिन 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक और फिर 8 बजे से लेकर मैच के खत्म होने तक लागू रहेगा.

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य यातायात कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड,कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेगा. ट्रैफिक पालीटेक्निक चौराहा/इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा/समतामूलक चौराहा/लालबत्ती चौराहा/ करियप्पा चौराहा/ तेलीबाग चौराहा/बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा कानपुर रोड से सामान्य ट्रैफिक शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड/अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात बाराबिरवा चौराहा/बंगलाबाजार चौराहा/तेलीबाग चौराहा/करियप्पा चौराहा/लालबत्ती चौराहा/1090 चौराहा होकर जाएगा.

गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से सामान्य ट्रैफिक गोसाईगंज कस्बा तिराहा से अहिमामऊ की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात गोसाईगंज कस्बा तिराहा से बांये मुड़कर आदर्श कारागार के सामने से होते हुये मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से होकर जाएगा. उतरेठिया अण्डरपास चौराहा/रायबरेली रोड/कैण्ट रोड से सामान्य ट्रैफिक को उतरेठिया अंडरपास चौराहा से शहीद पथ पर चढ़कर अहिमामऊ चौराहा/कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. यह मोहनलालगंज होते हुए या तेलीबाग चौराहा/ बाराबिरवा चौराहा/करियप्पा चौराहा होते हुए जा सकेगा.

हुसड़िया अंडरपास चौराहा से सामान्य ट्रैफिक हुसड़िया अंडरपास चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा/शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए जा सकेगा. लालबत्ती चौराहा से ट्रैफिक लालबत्ती चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा/सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड /कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुए जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button