बस चालकों-आॅपरेटरों के खिलाफ पुलिस ने अभियान के तहत की कार्यवाही
टीम एक्शन इंडिया/ बीबीएन/ जोगिन्द्र चन्देल
जिला पुलिस बद्दी द्वारा पूरे बीबीएन(बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) क्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले बस चालको-आॅपरेटरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस एसे वाहन चालको पर नजर बनाये हुये है जोकि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल करते है, सवारियां उतारने-चढ़ाने के लिये बसों को गलत जगह रोक देते है, गलत तरीके से या ओवरस्पीड में बस चलाकर ओवरटेकिंग करते है आदि सभी नियम तोड?े वाले निजी बस चालको-आॅपरेटरों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर रही है। बीबीएन(बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) में यातायात व्यवस्था को ओर अधिक व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिये जिला पुलिस बद्दी आम जनता के सहयोग एव पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी के आदेशों के तहत यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले निजी बस चालको ओर आॅपरेटरों के खिलाफ 13-10-23 को एक विशेष अभियान चलाया गया था।
इस अभियान के तहत जिला पुलिस के जवान सवारियों ओर कैमरों से साथ मैदानी(फिल्ड) स्तर पर उतर कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बस चालको पर नजर रख रही है। अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा 543 निजी बसों का निरीक्षण किया गया जिसमें से 97 बस चालको-आॅपरेटरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये चालान काटे गये। जिला पुलिस द्वारा बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़) की जनता से अपील कि गई है कि यदि कोई भी आॅपरेटर या चालक नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो 7650918851 व्हाट्सएप नम्बर पर उसकी जानकारी सांझा कर पुलिस का सहयोग करें ताकि ऐसे बस चालको के विरूध कार्यवाही की जा सके जोकि सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते है।