हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने नौ वर्षों में भारत को बनाया विश्व शक्ति :महेंद्र कुमार

टीम एक्शन इंडिया/मंडी/खेमचंद शास्त्री
केंद्र सरकार के अत्यंत सफल और सराहनीय नौ वर्षों के कार्यकाल को भारतीय जनता पार्टी बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मना रही है। 2024 में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनाने के लिए पार्टी संगठन ने कमर कस ली है । इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ.महेंद्र कुमार ने संसदीय क्षेत्र मंडी के सोशल मीडिया से संबंधित महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले नौ वर्षो के कार्यकाल में हुए विभिन्न कार्यों पर चर्चा की।

उन्होंने उपस्थित लोगों से केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि हिमाचल जैसे छोटे से राज्य में एम्स, आईआईटी, ट्रिपल आईआईटी सहित बड़े स्तर के मेडिकल कॉलेज खोले गए। फरलेन जिसकी कल्पना भी हिमाचलवासी नहीं कर सकते थे आज पूरे प्रदेश में इनका जाल बिछाने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल के कारण जहां राष्ट्र की सीमा अधिक सुरक्षित हुई है वहीं पर्यटन को भी महत्तवपूर्ण ऊंचाई प्राप्त हुई है। उन्होंने कार्यकतार्ओं से आवाहन किया कि वे बड़ चढ़ कर सोशल मीडिया में केंद्र सरकार की योजनाओं और नीतियों का प्रसार प्रसार करें।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति, रक्षा नीति का आज विश्व लोहा मान रहा है और बड़े-बड़े राष्ट्र अध्यक्ष आज भारत के सशक्त नेतृत्व के आगे झुक कर उन्हें सम्मान दे रहे हैं जो प्रत्येक भारत वासी के लिए गर्व की बात है।इससे पूर्व डॉ. महेंद कुमार ने क्रिकेट स्टार ऋ षि धवन का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री और सुंदरनगर विधायक राकेश जमवाल, बंजार विधायक सुरेन्द्र सौरी, सहित आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button