राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री की शतायु माता हीराबा ने गांधीनगर में किया मतदान
अहमादाबाद । एक्शन इंडिया न्यूज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 100 वर्षीय माता हीराबा ने सोमवार को गांधीनगर के रायसण स्थित दयाबने वाडीभाई पटेल स्कूल में मतदान किया। उनके साथ मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज मोदी और उनका परिवार भी साथ था। अधिक उम्र के कारण हीराबा व्हीलचेयर से मतदान केन्द्र पहुंची।
उनकी कमर में काले रंग का एक पट्टा भी बांधा था। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से उनकी तबियत थोड़ी खराब बताई गई है। सौ वर्ष की उम्र में भी उनके अंदर मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। हीराबा ने मतदान के बाद वहां मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मतदान के वक्त उनकी छोटी बहू और पंकज मोदी की पत्नी साथ नजर आईं।