सूरत। एक्शन इंडिया न्यूज
तापी जिले के सोनगढ़ तहसील के गुणसदा गांव में एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आदिवासी समाज का राजनीतिक लाभ के लिए मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। यहां प्रधानमंत्री ने तापी जिले के लिए 1970 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें सापुतारा से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक का रास्ते की मरम्मत समेत चौड़ीकरण व तापी और नर्मदा जिले के 300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा में भाजपा सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी समाज की चिंता करने के बजाए हमेशा उनके मतों की चिंता की। आदिवासी लोगों की वस्तुओं की अधिक कीमत की भाजपा सरकार ने चिंता की। आदिवासी क्षेत्रों के गांव में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति कराई।
ज्योतिग्राम योजना के तहत सबसे पहले 24 घंटे बिजली की सुविधा वाला गांव डांग को बनाया गया। उन्होंने कहा कि वलसाड में बारिश खूब होती है, लेकिन सारा पानी बह जाता है। कांग्रेस नेताओं के पास इस काम के लिए समय नहीं था। उकाई योजना का लाभ आदिवासी लोगों को दिलाने के लिए उन्होंने सुधार किया। एक समय 100 में से 25 घरों में ही पानी पहुंचता था। लेकिन, अब अधिकांश घरों में पानी पहुंचने लगा है।
उन्होंने कहा कि बिजली पहुंचने से आदिवासी समाज तेजी से विकास करने लगा है। यहां के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बनकर विदेशों में भी नाम रोशन कर रहे हैं। आदिवासी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति में राशि बढाई गई। एक लाख करोड़ रुपये आदिवासी समाज के कल्याण के लिए खर्च किए गए। मोदी ने कहा कि योजनाओं से युवकों को फायदा हुआ।