
गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
टीम एक्शन इंडिया/ गोहर/ सुभाग सचदेवा
61वें गृह रक्षा विभाग स्थापना दिवस पर गृह रक्षा छठी वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र जासनचैलचौक में स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गृह रक्षा आदेशक मंडी भूपेंद्र कंवर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के शुभारंभ में गृह रक्षा छठी वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र जासन के गृह रक्षा विभाग के गृह रक्षकों के द्वारा मार्च पास व मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृह रक्षा आदेशक मंडी भूपेंद्र कवंर गृह रक्षक स्थापना की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सन 1962 में भारतीय चीन युद्ध के बाद एक ऐसी स्वयसेवी संस्था की आवश्यकता महसूस की गई जो आपातकाल में और शांति काल में जान माल की रक्षा कर सके, इसीलिए 6 दिसंबर 1962 को भारतवर्ष में अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा संस्था की स्थापना की गई तथा प्रत्येक 6 दिसंबर को संपूर्ण भारत में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया जाता है।
गृह रक्षा विभाग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कुल 8000 तक की रक्षक सदस्य की संख्या प्राधिकृत की गई है इस संख्या में से गृह रक्षा छठी वाहिनी मंडी के लिए 876 गृह रक्षक सदस्यों की संख्या प्राधिकृत की गई है। गृह रक्षा छठी वाहिनी के कार्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि आपदा राहत कार्यों एपुलिस ट्रैफिक एजंगलों में आग बुझाने के कार्यए इलेक्शन ड्यूटी के कार्यए करोना काल में स्वास्थ्य सेवाएं के कार्य व अन्य कार्यों में अन्य विभागों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में गृह रक्षा छठी वाहिनी के गृह रक्षकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में गृह रक्षा आदेशक के द्वारा पूर्व गृह रक्षक प्लाटून कमांडर पुन्नी देवी को गृह रक्षक विभाग में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जो 1964 में गृह रक्षक विभाग में शामिल हुए थे और पुन्नी देवी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि करनाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय गृह रक्षक शूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया था।
इसके उपरांत राष्ट्रपति के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया था व कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भाग लेने वाले व मार्च पास में शामिल गृह रक्षकों को गृह रक्षा आदेशक मंडी के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी लालचंद ठाकुर, सब फ ायर स्टेशन आॅफि सर दीवान चंद, गृह रक्षक जासन कमांडर चंद्र सिंह व गृह रक्षा छठी वाहिनी के गृह रक्षक उपस्थित रहे ।