हिमाचल प्रदेश

ऑनलाइन गेम की लत में खुद को दुनिया की नजरों में मरा साबित कर दिया

टीम एक्शन इंडिया/ चंबा/ हामिद
घर में मरने के बाद सारी क्रिया कर्म होने के लगभग 25 दिन बाद बीएसएफ का मरा हुआ जवान जिंदा हो गया पुलिस ने उसे बेंगलुरु से बरामद कर चंबा लाया है। यह मामला जून महीने कि 29 तारीख को पेश आया था जब चंबा जोत मार्ग पर नूरपुर से आ रही कार एकाएक पूरी तरह जल गई और उसमें सवार एक बीएसएफ का जवान जलकर मर गया। हालांकि उस समय उक्त व्यक्ति के कोई अवशेष घटना स्थल से नहीं मिले मात्र एक हड्डी घटनास्थल से प्राप्त हुई और उसी हड्डी को रख कर परिजनों ने आग लगाकर श्मशान घाट में उसकी अंत्येष्टि पूरी की। हालांकि इस जवान की मौत पर पुलिस इस बात को पचा नहीं पा रही थी इसलिए भीतर खाते पुलिस ने अपनी कार्यवाही चालू रखी। शुक्रवार को जिला पुलिस प्रमुख अभिषेक यादव ने बाकायदा एक पत्रकार वार्ता बुलाकर यह खुलासा किया कि उक्त बीएसएफ जवान कर्ज में डूबा था। पुलिस को मामले के साक्ष्य तब मिले जब आरोपित आॅनलाइन शॉपिंग कर रहा था चंबा पुलिस ने उसे बेंगलुरु में गिरफ्तार किया। आरोपित अमित राणा निवासी नूरपुर के एक गांव का रहने वाला है।

एसपी चंबा के अनुसार उक्त व्यक्ति को आॅनलाइन गेम खेलने की लत लग चुकी थी तथा इसी के चलते उक्त व्यक्ति ने लगभग 40 से 45 लाख रुपए कर्ज भी उठा लिया और धीरे-धीरे वह कंगाली की ओर बढ़ता रहा ऋ ण ना चुका पाने पर उसने अपनी मौत की झूठी पटकथा लिख दी पुलिस प्रमुख के अनुसार मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को पहले से ही यह शक हो चुका था कि वह जिंदा है क्योंकि घटनास्थल से उन्हें किसी इंसानी जिस्म के कोई अवशेष नहीं मिले थे। एसपी चंबा ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने उस रात इस मार्ग से जाने वाली गाडियों के चालकों से जब पूछताछ की तो एक बस चालक ने यह बताया कि उक्त स्थान से एक व्यक्ति गाड़ी में सवार हुआ है तथा जब चंबा बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो उक्त व्यक्ति को वहां जिंदा पाया गया पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि यह व्यक्ति अपने एक दोस्त जो ट्रक चालक का काम करता है तथा दक्षिण के राज्य में आता जाता रहता है के साथ गया है पुलिस ने अपनी जाल बिछाकर एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई अजय कुमार हेड कॉन्स्टेबल बलविंदर तथा प्रदीप कुमार शामिल थे इस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद उक्त व्यक्ति को बेंगलुरु से पकड़ा तथा उनसे चंबा लाया गया अब तुलसी से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button