पीआरपीसी ने विश्व पर्यावरण दिवस उद्देश्यपूर्ण ढंग से मनाया
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत वर्ष-202४ के विषय भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण एवं सूखा प्रतिरोध को केन्द्रित करते हुए तथा साथ ही इंडियन आॅयल की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए आज पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन बड़े उत्साहपूर्वक एवं उद्देश्यपूर्ण ढंग से किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत एम एल डहरिया कार्यकारी निदेशक एव रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी द्वारा पीआरपीसी के सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाने के साथ हुई।
इसके बाद मुकुल अग्रवाल, सीजीएम (पीयू एंड आईटी) और सुधांशु शेखर, सीजीएम (तकनीकी), ने क्रमश: एस एम वैद्य, चेयरमैन, और सेंथिल कुमार एन, निदेशक (पाइपलाइनस ) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक (रिफाइनरी) के संदेशों को पढ़कर उनके विचारों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन मे, डहरीया ने विशेष रूप से विश्व पर्यावरण के थीम पर तथा कार्बन उत्सर्जन कम करने एवं जल संरक्षण हेतु पीआरपीसी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इंडियनआॅयल की प्रतिबद्धता को दोहराया तथा उपस्थित लोगों को पीआरपीसी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण संरक्षण मे अपना भरपूर योगदान देना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए ताकि हम आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण दे सकें।
विदित है कि पीआरपीसी अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति काफी सजग है और पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा हरसंभव प्रयास करती रहती है । इसी क्रम मे पीआरपीसी में 2-जी एवं 3-जी बायो इथेनॉल परियोजना स्थापित की है।