पंजाब किसान कांग्रेस और किसान संगठन कुलविंद्र कौर के पक्ष मे आए
टीम एक्शन इंडिया
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ की कांस्टेबल कुलविंद्र कौर के थप्पड़ मारे जाने के मामले में जहा मुकदमा दर्ज कर कुलविंद्र कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है वही किसान संगठन और पंजाब किसान कांग्रेस कुलविंद्र कौर के बचाव में आगे आए है।
इन संगठनों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा_गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने रविवार को मोहाली के एसएसपी कार्यालय तक मार्च निकाल कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन देने का फैसला किया है।
पंजाब किसान कांग्रेस ने कंगना से माफी मांगने को भी कहा है और चेतावनी दी है कि अगर माफी न मांगी तो चंडीगढ़ से मंडी जाने के दौरान विरोध किया जाएगा। पंजाब किसान कांग्रेस ने यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान मांग की कि कंगना की ओर से सिखों को आतंकी और अलगाववादी कहे जाने पर कंगना और प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में अपनी स्थिति स्पष्ट करे और पंजाब के लोक सभा सदस्य इसका सदन में जवाब मांगे। पंजाबियों को आतंकवादी अलगाववादी कहे जाने पर पंजाब भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि क्या पंजाबी वास्तव में आतंकवादी और अलगाववादी ही हैं।
उन्होंने कहा कि इसमें मामला दर्ज किए जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का चेहरा भी बेनकाब हो गया है। उन्होंने पंजाब के किसान की बेटी व देश की सुरक्षा प्रणाली का हिस्सा सीआईएसएफ जवान कुलविंदर पर मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो जय जवान जय किसान का नारा दिया जाता है, लेकिन दूसरी और किसानों को बिना जांच के ही प्रताड़ित किया जा रहा है।