पंजाब की टैक्सी ऑपरेटर्स का परवाणू बैरियर पर हल्ला बोल
टीम एक्शन इंडिया/परवाणू/विमल ग्रोवर
हिमाचल प्रदेश सरकार की थ्री-टियर टैक्स व्यवस्था से नाराज पंजाब के टैक्सी आॅपरेटर्स ने सोमवार को परवाणू बैरियर पर हल्ला बोल दिया। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में आॅपरेटर एनएच 5 पर स्थित परवाणू बैरियर पर धरना प्रदर्शन करने लगे। आॅपरेटर्स का नेत्रत्व आजाद टैक्सी यूनियन पंजाब के अध्यक्ष शरणजीत सिंह कर रहे थे। उन्होंने सीधे तौर पर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की यदि जल्द ही हिमाचल सरकार ने टैक्स में राहत नहीं दी तो आॅपरेटर हिमाचल के बॉर्डर सील कर देंगे, जिसकी जिम्मेवारी केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व हिमाचल ट्रांसपोर्ट विभाग के आला अधिकारियो की होगी। उधर, एसडीएम गौरव महाजन भी मौके पर पहुंचे व टैक्सी आॅपरेटर्स से बात की। बता दें कि प्रदेश के बाहर के आॅपरेटर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लगाए गए एंट्री टैक्स से नाराज है। टैक्सी आॅपरेटर्स को हिमाचल के एंट्री टैक्स के तौर पर प्रतिदिन लगभग 5200 रूपए चुकाने पड़ रहे है। यह टैक्स उन्हें आल इंडिया टूरिस्ट परमिट व कॉन्ट्रैक्ट कैरिज टैक्स चुकाने के बावजूद देना पड़ रहा है। इस तरह हिमाचल में परिवहन विभाग ने थ्री-टियर टैक्स प्रणाली शुरू कर दी है।
आजाद टैक्सी यूनियन पंजाब के अध्यक्ष शरणजीत सिंह ने बताया की टैक्सी आॅपरेटर आल इंडिया टूरिस्ट परमिट का लगभग 80,000 रूपए टैक्स चुकाने के साथ साथ कॉन्ट्रैक्ट कैरिज टैक्स भी चूका रहे है। इसमें एक कदम और बढ़ते हुए हिमाचल सरकार ने एंट्री टैक्स भी प्रतिदिन लगभग 5200 रुपए अलग से लगा दिया है। ऐसे में टैक्सी आॅपरेटर्स को अब हिमाचल में तीन तीन टैक्स भरने पड़ रहे है। उन्होंने बताया की केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्रालय के यह साफ निर्देश है की आल इंडिया टूरिस्ट परमिट के अलावा टैक्सी आॅपरेटर्स से किसी भी तरह का कोई और टैक्स नहीं लिया जा सकता है, लेकिन हिमाचल सरकार फिर भी जबरन टैक्स वसूल कर रही है। उन्होंने कहा की आॅल इंडिया टूरिस्ट परमिट का जो फण्ड केंद्र सरकार के पास जमा होता है उसे हिस्सेदारी के आधार पर सम्बंधित राज्य व यूटी में बाँट दिया जाता है, ऐसे में हिमाचल को भी उसका हिस्सा मिलता होगा, इसके बावजूद अलग से टैक्स लगाना एक तरह से संघीय ढाँचे के खिलाफ है। उन्होंने कहा की यदि प्रदेश सरकार यह टैक्स वापिस नहीं लेती तो आॅपरेटर हिमाचल के बॉर्डर सील कर देंगे। उधर, इस बारे जिला सोलन एसपी गौरव सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया की चंडीगढ़, पंजाब एवं हरियाणा से टैक्सी आॅपरेटर हिमाचल बैरियर पर पहुँचे। परवाणू पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का उपद्रव उक्त स्थान पर नहीं होने दिया गया व आॅपरेटर्स ने शांति पूर्वक प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया की आॅपरेटर्स की मांगो को आगे भेज दिया गया है।
एसमएल-24